
ग्वालियर (Gwalior), 12 मार्च . जल कर वसूली के लिए नगर निगम के पीएचई अमले द्वारा निरंतर अभियान चलाकर सभी क्षेत्रों में जलकर वसूली की जा रही है. जल प्रदाय संधारण उपखंड लशकर पश्चिम क्षेत्र क्रमांक 1 एवं 2 में कार्यरत कुछ कर्मचारियों द्वारा जल कर वसूली एवं बिल लगाने में लापरवाही की जा रही है जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किए गए.
सहायक यंत्री पीएचई केसी अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जल कर वसूली के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निगम के अमले द्वारा निरंतर वसूली अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत कुछ कर्मचारियों द्वारा लापरवाही की जा रही है . जिन्हें कार्यपालन यंत्री जल प्रदाय संधारण खंड क्रमांक 1 संजय सिंह सोलंकी द्वारा नोटिस जारी किए गए हैं.
जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं उनमें कैलाश पाल बिल लिपिक मनोज सक्सेना, सुंदर गिरी, सागर कुरेशी, शामिल हैं. इसके साथ ही सभी सहायक यंत्री एवं उपयंत्री यों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में लक्ष्य के अनुरूप वसूली करें तथा निरंतर निगरनी करें जो भी कर्मचारी लापरवाही करें तत्काल उसके खिलाफ कार्रवाई करें. यदि जलकर वसूली किसी क्षेत्र की कम रहती है तो संबंधित क्षेत्र के उपयंत्री एवं सहायक यंत्री पर भी कार्रवाई की जाएगी.