बल्लभगढ़ के विकास में नहीं रहने दी जाएगी कोई कमी : मूलचंद शर्मा

कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का स्वागत करते मैथिली व पांचाल समाज के लोग

मैथिल समाज और पांचाल समाज की धर्मशालाओं का परिवहन मंत्री ने किया लोकार्पण

फरीदाबाद (faridabad) , 12 मार्च . प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने रविवार (Sunday) को बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी में मैथिल समाज द्वारा बनाई गई धर्मशाला (Dharamshala)और बल्लभगढ़ आदर्श नगर में पांचाल समाज सेवा समिति द्वारा बनाए गए धर्मशाला (Dharamshala)का लोकार्पण किया.

इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने मैथिल समाज और पांचाल समाज को बधाई देते हुए कहा कि समाज के लिए अच्छे कार्य करना बहुत ही सराहनीय कार्य है. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि समाज में इस तरीके की धर्मशालाएं और सामुदायिक भवन गरीब बेटी की शादी और समाज के अन्य सामाजिक और धार्मिक कार्य के लिए उपयोग किए जाते हैं, जिससे समाज का भला होता है. इस मौके पर पारस जैन, मैथिल समाज के प्रधान जगदीश प्रभाकर, वृंदावन से आए पंडित कृष्ण कन्हैया जी सहित समस्त मैथिली ब्राह्मण समाज मौजूद रहे. जबकि पांचाल समाज से प्रधान जीवन लाल पांचाल, सतीश पांचाल, ओम परकश पांचाल, संस्थापक पोहप सिंह पांचाल, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, योगेश शर्मा, गजेंद्र वैष्णव सहित दोनो कालोनियों के गणमान्य लोग मौजूद रहे.

/मनोज