
लखनऊ (Lucknow), 13 मार्च . सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई युवक निर्मल कीहत्या (Murder) के मामले में फरार एक अभियुक्त को पुलिस (Police) ने सोमवार (Monday) को धर दबोचा. युवक कीहत्या (Murder) पुरानी रंजिश के चलते की गई थी.
अपर पुलिस (Police) उपायुक्त मनीषा सिंह ने बताया कि 12 मार्च को शादी समारोह में रिश्तेदार के घर आये युवक निर्मल कीहत्या (Murder) कर दी गई थी. पिता राम कुमार ने बेटे कीहत्या (Murder) का आरोप लगाते हुए संबंधित थाना में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस (Police) ने जांच शुरू की और आरोपित बाराबंकी निवासी अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में अभियुक्त ने अपना जूर्म स्वीकारते हुए बताया कि उसने अपने साथी मलखान के साथ मिलकर निर्मल की पुरानी रंजिश मेंहत्या (Murder) की है. पुलिस (Police) नेहत्या (Murder) के आरोप में युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
/ दीपक