
बांकुड़ा, 12 मार्च . मैदान के किनारे पड़े प्लास्टिक में नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना बांकुड़ा के उंदा थाने के शापुकुर इलाके की है.
पुलिस (Police) व स्थानीय सूत्रों के अनुसार रविवार (Sunday) सुबह स्थानीय लोगों को स्थानीय मैदान के किनारे पड़े पॉलीथिन पर शक हुआ. थोड़ा पास जाते ही पॉलीथिन से बाहर निकला हुआ नवजात का हाथ दिखा. जब लोगों ने आगे जाकर देखा तो उसमें एक नवजात का शव दिखा. यह दृश्य देख प्रत्यक्षदर्शी दंग रह गए. उसके बाद पुलिस (Police) को सूचना दी गई. उंदा थाना की पुलिस (Police) ने मौके पर जाकर शव को बरामद किया.
प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस (Police) ने बताया कि शव पॉलीथिन में लिपटा हुआ था और ऐसा लगता है कि किसी सरकारी अस्पताल से लाकर शव को यहां फेंक दिया गया है. जिस जगह पर शव मिला था, उसके बगल में उंदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थित है. शापुकुर इलाके में नवजात का शव किसने छोड़ा, इसकी जांच पुलिस (Police) ने शुरू कर दी है. /भानुप्रिया