नोएडा, 16 सितंबर . नोएडा से मानवता को शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है. एक 5 से 6 दिन का नवजात नोएडा पुलिस को नाले के अंदर मिला. पुलिस ने नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया है. बच्चे का इलाज हो रहा है.
दरसअल, 15/16 सितंबर की रात्रि को थाना फेस-3 पुलिस को सूचना मिली कि एक नवजात सेक्टर 66 के पास नाले में पड़ा मिला है. सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया की बच्चे की उम्र करीब 5 से 6 दिन की लग रही थी.
लोगों ने बताया कि बच्चा सेक्टर-66 के पास नाले में पड़ा हुआ था. किसी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो देखा कि एक छोटा बच्चा नाले के पास पड़ा हुआ था. इसके बाद पुलिस ने बच्चे को वहां से निकला.
नवजात को अभिरक्षा में लेकर नाजुक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने उसे तत्काल सेक्टर-71 के कैलाश सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने इस कार्य में काफी तत्परता दिखाई और बच्चे को एक बेहतर अस्पताल में भर्ती करा दिया.
बच्चा अभी उपचाराधीन और खतरे से बाहर है. फेस 3 थाना प्रभारी ने बताया कि नाले में एक 5 से 6 दिन का मासूम बच्चा मिला. तत्परता दिखाते हुए उसे एक बेहतर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रात में बच्चों की हालत नाजुक थी. लेकिन, अब वह खतरे से बाहर है. अभी भी उसका इलाज चल रहा है.
बच्चों को कौन फेंक कर गया, इन सभी बिंदुओ पर गहनता से जांच करते हए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
–
पीकेटी
