नेपाल के नए राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल का कार्यकाल आज से शुरू

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल

काठमांडू, 13 मार्च . नेपाल के नए राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल का कार्यकाल आज (सोमवार (Monday) ) से शुरू हो रहा है. आज शपथ लेने के बाद उनका कार्यकाल आधिकारिक तौर पर शुरू हो जाएगा. राष्ट्रपति पौडेल को दोपहर एक बजे मुख्य न्यायाधीश (judge) दीपक कुमार कार्की शपथ ग्रहण कराएंगे.

विद्यादेवी भंडारी का राष्ट्रपति पद का कार्यकाल रविवार (Sunday) आधी रात पूरा हो गया. सचिवालय ने जानकारी दी है कि वह आज राष्ट्रपति भवन शीतल निवास से रवाना होंगी. पौडेल नौ मार्च को राष्ट्रपति चुने गए थे. उनका कार्यकाल पांच साल का होगा. पौडेल राजशाही की समाप्ति और नेपाल में गणतंत्र की स्थापना के बाद तीसरे राष्ट्रपति हैं. वह छह दशक से नेपाली कांग्रेस की राजनीति में सक्रिय रहे हैं.

/दीपेश