
कांकेर, 8 मार्च . जिले के कोरर थाना क्षेत्र अंर्तगत भैसगांव के पास बुधवार (Wednesday) को नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाने के लिए लगाई गई आइईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई. कांकेर एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की हैै. जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने मौके पर बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाकर बैनर के पास ही सुरक्षाबलों के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आइईडी प्लांट किया था, जिसकी चपेट में आने से ग्रामीण की मौत हो गई. खबर लिखे जाने तक मृतक की शिनाख्त नही हो पाई है.
, राकेश पांडे