नगरीय निकायों की वोटर लिस्ट में फिर जुड़वाए नाम

सांकेतिक

मेरठ (Meerut) , 09 मार्च . प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की वोटर लिस्ट का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है. राज्य निर्वाचन आयोग ने 11 मार्च से वोटर लिस्ट में फिर से नाम जुड़वाने, कटवाने, संशोधन कराने का समय निर्धारित किया है. एक अप्रैल को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा.

जिला मजिस्ट्रेट व जिला निर्वाचन अधिकारी नगरीय निकाय मेरठ (Meerut) दीपक मीणा ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उप्र ने नगरीय निकायों की मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कराया जाएगा. ड्राॅफ्ट निर्वाचक नामावली का प्रकाशन 10 मार्च को होगा. ड्राॅफ्ट के रूप में प्रकाशित निर्वाचक नामावली का निरीक्षण तथा दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करने का समय 11 से 17 मार्च तक रहेगा. दावे और आपत्तियों का निस्तारण 18 से 22 मार्च तक होगा., दावे और आपत्तियों के निस्तारण के बाद पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें पूरक सूची-1 में समाहित करने का कार्य 23 से 31 मार्च तक होगा. अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन एक अप्रैल को किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत नगरीय निकायों की निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कराया जाएगा. 11 से 17 मार्च तक आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन नाम शामिल करने के लिए आवेदन किया जा सकता है.