
मुंबई (Mumbai) ,13 मार्च .नालासोपारा इलाके में एक शख्स ने अवैध संबंधों के संदेह में अपनी पत्नी की तकिया से गला घोंटकरहत्या (Murder) कर दी. पालघर की पेल्हार पुलिस (Police) आरोपी पति को गिरफ्तार पूछताछ कर रही है. पुलिस (Police) ने बताया कि यह घटना बीती रात रविवार (Sunday) की है. अनीता विश्वकर्मा (25) की प्रभु विश्वकर्मा (26) से शादी को 7 साल हुए थे. आरोपी पति मलाड में काम करता था और महीने में कुछ दिन घर आता था. इसी बीच प्रभु को पता चला कि उसकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध है. इसी को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद प्रभु ने अपनी पत्नी की गला घोंटकरहत्या (Murder) कर दी. और खुद मामले की जानकारी पुलिस (Police) को दी. मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपी पति परहत्या (Murder) का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
/योगेंद्र