
जयपुर (jaipur), 8 मार्च . राजधानी जयपुर (jaipur) में धुलंडी के दिन बजाज नगर थाना इलाके में आपसी कहासुनी के बाद हुए विवाद में एक युवक कीहत्या (Murder) का मामला सामने आया है. घटना बजाज नगर थाना इलाके के गौतम नगर की है. जहां मृतक विनोद कुमार के परिजनों ने बुधवार (Wednesday) को बजाज नगर थाने पर शव लेकर प्रदर्शन किया औरहत्या (Murder) के तमाम आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की.
मामले की जानकारी लगने के बाद स्थानीय विधायक कालीचरण सराफ भी बजाज नगर थाने पहुंचे और परिजनों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली. वहीं मामला बढ़ने पर पुलिस (Police) अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर मामला शांत कराया. विधायक कालीचरण सराफ नेहत्या (Murder) के आरोपियों की तीन दिन में गिरफ्तारी नहीं होने पर थाने के घेराव की चेतावनी दी. परिजनों ने आरोप लगाया कि मृतक विनोद कुमार का कुछ युवकों से विवाद था. होली के दिन देर शाम आरोपियों ने लोहे की रॉड से मारपीट कर विनोद कीहत्या (Murder) कर दी. फिलहाल पुलिस (Police) मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
सैनी