कोतवाल साहब कब पकड़े जाएंगे मेरे भाई के हत्यारे

कोतवाल साहब कब पकड़े जाएंगे मेरे भाई केहत्या (Murder) रे

बागपत, 14 मार्च . बड़ौत कोतवाली पर मंगलवार (Tuesday) को हिलवाड़ी गांव के ग्रामीणों ने हंगामा किया. आरोप लगाया कि होली के दिन हुए विक्कीहत्या (Murder) कांड में नामजद आरोपितों को पुलिस (Police) गिरफ्तार नहीं कर रही है.

जिले में रंगोत्सव (होली) के दिन हिलवाड़ी गांव में युवक विक्की की उसके ही साथियों ने गला रेतकरहत्या (Murder) कर दी थी. आरोप है कि विक्की को उसके दो साथी दीपक व रामकुमार उसको घर से बुलाकर ले गये थे. जहां गांव में ही एक मकान में पहले से मौजूद कृष्णपाल के साथ होली खेली. इस दौरान किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया, जिसके बाद विक्की की गला रेतकरहत्या (Murder) कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए थे. पुलिस (Police) मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि दो आरोपित अभी भी फरार हैं. मृतक विक्की के भाई वैभव तोमर ने मंगलवार (Tuesday) को परिजनों के साथ कोतवाली पहुंचकर फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

कोतवाली प्रभारी एनएस सिरोही का कहना है कि एक आरोपित की गिरफ्तारी हो चुकी है. फरार दो अन्य आरोपितों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

/ सचिन