भाजपा जिलाध्यक्ष बनने पर आदित्य नारायण झा का सांसद ने किया स्वागत


अररिया फोटो:नव मनोनीत जिलाध्यक्ष का स्वागत करते एमपी प्रदीप सिंह

अररिया, 09 मार्च .

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने बिहार (Bihar) भाजपा जिलाध्यक्ष की नई सूची जारी की है.जिसके तहत बिहार (Bihar) के विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष को बदल दिया गया है.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की ओर से जारी सूची में अररिया भाजपा जिलाध्यक्ष का भार आदित्य नारायण झा को सौंपी गई है.

भाजपा जिलाध्यक्ष के रूप में आदित्य नारायण झा के मनोनयन पर अररिया सांसद (Member of parliament) प्रदीप कुमार सिंह समेत फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी,नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव,सिकटी विधायक विजय मंडल,पूर्व विधायक जनार्दन यादव, देवयंती यादव,लक्ष्मी नारायण मेहता,मायानंद ठाकुर,नारायण झा,आलोक भगत आदि ने बधाई दी है.वहीं दूसरी ओर जिलाध्यक्ष के रूप में मनोनयन के बाद आदित्य नारायण झा अररिया सांसद (Member of parliament) प्रदीप कुमार सिंह के आवास पर पहुंचे और मुलाकात की.

मौके पर सांसद (Member of parliament) और उसके समर्थकों ने नव मनोनीत जिलाध्यक्ष को माला और बुके प्रदान कर स्वागत किया और प्रदेश अध्यक्ष के निर्णय की सराहना करते हुए जिला में भाजपा संगठन को मजबूती मिलने की बात कही.सांसद (Member of parliament) ने कहा कि युवा के हाथ में जिम्मेवारी मिलने पर युवाओं का मजबूत संगठनात्मक ढांचा जिला में तैयार होगा.