मप्रः उद्योग स्थापना एवं परिचालन के सरलीकरण के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित


मप्रः उद्योग स्थापना एवं परिचालन के सरलीकरण के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित

भोपाल (Bhopal) , 9 मार्च . राज्य शासन द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उद्योगों की स्थापना एवं परिचालन का सरलीकरण करने के लिये राज्य स्तरीय साधिकार समिति का गठन किया गया है.

जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने गुरुवार (Thursday) को जानकारी देते हुए बताया कि समिति में अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, अपर मुख्य सचिव/ प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और प्रमुख सचिव/सचिव सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम को सदस्य बनाया गया है. प्रबंध संचालक एम.पी. इण्डस्ट्रियल डेव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड सदस्य सचिव होंगे.

उन्होंने बताया कि समिति अधिसूचित किये जाने वाले क्षेत्रों को प्रस्तावित करेगी. औद्योगिक इकाइयों को अभिस्वीकृति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने में सहायता, किसी औद्योगिक इकाई और सक्षम प्राधिकारी के मध्य विवाद का सौहार्दपूर्ण समझौता सुकर बनायेगी. साथ ही ऐसी अन्य शक्तियों का प्रयोग और कृत्य का निर्वहन करेगी, जो अधिनियम के उपबंधों को प्रभावी बनाने के लिये सरकार द्वारा समनुदेशित किये जाएंगे.

/ मयंक