मप्रः ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना के क्रियान्वयन और समीक्षा के लिये समिति गठित

मप्रः ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना के क्रियान्वयन और समीक्षा के लिये समिति गठित

भोपाल (Bhopal) , 9 मार्च . मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना के प्रभावी क्रियान्वयन, आवश्यक सहयोग, निगरानी, मूल्यांकन और समीक्षा के लिये राज्य शासन द्वारा समिति का गठन किया गया है. विकास आयुक्त, पंचायत एवं ग्रामीण विकास समिति के अध्यक्ष बनाये गये है.

जनसम्पर्क अधिकारी महेश दुबे ने गुरुवार (Thursday) को बताया कि आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मनरेगा, महिला एवं बाल विकास स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि, संचालक किसान-कल्याण एवं कृषि विकास, पुशपालन एवं डेयरी विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन, तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण स्वयं अथवा उनके प्रतिनिधि और संचालक पंचायत राज एवं संचालक एसआईआरडी को सदस्य नियुक्त किया गया है. मुख्य कार्यपालन अधिकारी राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन समिति के समन्वयक सदस्य होंगे.

/ मयंक