

मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने डॉक्यूमेंट्री को बताया भारत की संप्रभुता पर गैर जिम्मेदार हमला
भोपाल (Bhopal) , 13 मार्च . मध्य प्रदेश विधानसभा में सोमवार (Monday) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को लेकर बनी डॉक्यूमेंट्री के मामले में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) के खिलाफ अशासकीय संकल्प प्रस्तुत किया गया. मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट्री भारत की संप्रभुता पर गैर जिम्मेदार हमला है. इसका मकसद भारत के संविधान को कमजोर करना है.
होली और रंगपंचमी की छुट्टियों के बाद मप्र विधानसभा का बजट सत्र सोमवार (Monday) को दोबारा शुरू हुआ. प्रश्नकाल के बाद भाजपा विधायक शैलेन्द्र जैन ने सदन में बीबीसी के खिलाफ अशासकीय संकल्प सदन में पेश किया. इसमें कहा गया कि बीबीसी ने हिंदुस्तान के मान-सम्मान को गिराने की कोशिश की है. इस संकल्प के जरिये केंद्र से बीबीसी पर कार्रवाई की मांग की गई. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने इस संकल्प को ध्वनिमत से पारित किया.
मामले को लेकर मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने मीडिया (Media) से बातचीत करते हुए कहा कि भारत की बुनियाद हमारे संविधान में उल्लेखित सिद्धांतों और मूल्यों पर टिकी है जिसमें संपूर्णता, प्रजातंत्र, स्वतंत्रता और अन्य कई मूल्य सम्मिलित हैं. ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता के बाद भारत ने इन मूल्यों को और समृद्ध किया है. आज भारत कई मुद्दों पर दुनिया का नेतृत्व कर रहा है.
उन्होंने कहा कि कुछ समूह भारत की बढ़ती वैश्विक प्रासंगिकता से व्यथित मालूम होते हैं इसलिए भारत की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुँचाने के लिए बीबीसी ने जो किया है, उस पर भारत की जाँच संस्थाओं और न्यायिक अधिकारिता से पहले ही निर्णय हो चुका है. यह भारत की संप्रभुता पर गैर-जिम्मेदार और गंभीर हमला है. बीबीसी ने मामले की सामाजिक-राजनैतिक संवेदनशीलता की घोर अनदेखी की है. बीबीसी ने स्वयं को जज के रूप में नियुक्त करते हुए स्वतंत्र प्रेस, न्यायिक व्यवस्था और प्रजातांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार की वैधता पर ही सवाल खड़े कर दिए.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) चौहान ने इस दौरान कार्तिकी गोंज़ाल्विस और गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ को ऑस्कर अवॉर्ड मिलने पर बधाई और शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि आज पूरा देश गर्व से भरा हुआ है. फिल्म आरआरआर के नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिलना देश को गौरवान्वित करता है. भारतीय संगीत का डंका इस समय पूरी दुनिया में बज रहा है. इस अभूतपूर्व उपलब्धि के लिए बहुत-बहुत बधाई. साथ ही कार्तिकी गोंज़ाल्विस और गुनीत मोंगा की ‘द एलिफेंट विस्परर्स’ को भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला है, मैं उन्हें भी बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ देता हूँ.
विधानसभा में मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदर्शन और राजभवन के घेराव को लेकर कहा कि खिसयानी बिल्ली खंभा नोचे. उन्हें विधानसभा में रहना चाहिए, लेकिन किसी न किसी बहाने हंगामा खड़ा करना कांग्रेस का मकसद रह गया है.
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले कार्य मंत्रणा की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री (Chief Minister) शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति, सज्जन सिंह वर्मा मौजूद रहे.
/ मयंक