मप्र विधानसभाः बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर कांग्रेस ने किया वॉकआउट

मप्र विधानसभाः बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर कांग्रेस ने किया वॉकआउट

भोपाल (Bhopal) , 14 मार्च . मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार (Monday) को सत्ता पक्ष द्वारा लाए गए बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पर मंगलवार (Tuesday) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने सदन में हंगामा करते हुए वॉकआउट कर दिया. कांग्रेस का कहना है कि बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ सदन में नियम विरुद्ध तरीके से निंदा प्रस्ताव लाया गया है. नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि शून्यकाल में कभी भी कोई संकल्प नहीं लाया जा सकता. कार्य मंत्रणा समिति में भी इसकी कोई चर्चा नहीं हुई थी.

मप्र विधानसभा में मंगलवार (Tuesday) को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के खिलाफ प्रस्ताव नियम के तहत नहीं लाया गया. मैं इसका विरोध करता हूं. यह परंपरा लोकतांत्रिक नियमों के तहत नहीं. सत्ता पक्ष लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रहा है. इस पर संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रस्ताव जब पास हो रहा था, तब कमलनाथ को छोड़कर अन्य कांग्रेस के सदस्य मौजूद थे.

इस पर कांग्रेस विधायकों ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि अध्यक्ष महोदय, नियम प्रक्रिया के तहत सदन नहीं चल रहा है. नियम प्रक्रिया वाली किताब फेंक रहे हैं. इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह हमारे देश का विरोध कर रहे हैं. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने कहा कि बीबीसी के मामले पर न किसी की जीत हुई, न हार. जो हुआ, नियमों के तहत हुआ. इस पर जोरदार बहस होने के बाद कांग्रेस सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.

नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि ऐसा कहा गया कि सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित हुआ, लेकिन मैंने खड़े होकर उसी समय इस प्रस्ताव का विरोध किया था. विधानसभा के अध्यक्ष नियम विरुद्ध सदन की कार्यवाही संचालित कर रहे हैं. मूकदर्शक बने हुए हैं. वहीं, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि पूरे देश में बीजेपी ने जाति और धर्म का जहर फैला रखा है. हम तो सदन पूरे टाइम चलाना चाहते हैं.

मामले में मंत्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि बीबीसी के खिलाफ निंदा प्रस्ताव जब पास हुआ, तो वहां कांग्रेस के लोग भी थे. देश के सम्मान में पार्टी से ऊपर उठकर बात करना चाहिए. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि विधानसभा में कोई भी चीज नियम विरुद्ध नहीं आती. सब नियम अनुसार ही आता है. नियम अनुसार ही संकल्प पारित हुआ.