उदयपुर (Udaipur). शहरी क्षेत्र में चल रही स्मार्ट सिटी परियोजना के प्रति सदन का ध्यान आकर्षित कराते हुए गुरुवार (Thursday) को सांसद (Member of parliament) अर्जुन लाल मीणा ने सदन में प्रश्न उठाये. स्मार्ट सिटी के कार्यों में वांछित प्रगति तथा पारदर्शिता के समंध में पूछे गए प्रश्नों में अब तक विविध परियोजनओं में आवंटित एवम स्वीकृत की गई धनराशि का शीर्ष-कार्यवार ब्यौरा, जल-मल निकासी समन्धित कार्यों के लिए खर्च की गई धनराशि, प्रस्तावित योजनाओं का ब्यौरा आदि पूछा गया. जिसके प्रतिउत्तर में आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 22 जनवरी 2021 तक स्मार्टसिटी ने 1794.4 करोड़ लागत वाली 127 योजनाओं की निविदा जारी की है जिसमें से 1491.6 करोड़ की लागत वाली 109 योजनाओं कार्यन्वित हो रही हैध्पुर्ण हो गई है. 99.6 करोड़ की परियोजनाए विस्तृत रिपोर्ट के चरण में है.
Check Also
चलती कार में आग, 5 गुजराती पर्यटकों ने कूदकर बचाई जान
उदयपुर (Udaipur). जिले के सायरा थाना क्षेत्र में उदयपुर (Udaipur) की ओर आ रही एक …