
शिमला, 13 मार्च . पर्वतारोही अमित नेगी ने सोमवार (Monday) को मुख्यमंत्री (Chief Minister) ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू से भेंट की. उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को अवगत करवाया कि आगामी 15 मार्च से वह 8091 मीटर ऊंचे अन्नापूर्णा पर्वत, मकालू पर्वत (8481 मीटर), ल्होत्से पर्वत (8516 मीटर) और 8167 मीटर ऊंचे धौलागिरी शिखर का पर्वतारोहण करेंगे.
मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने उन्हें आगामी अभियानों के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह देश व प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
अमित नेगी ने वर्ष 2021 में माउंट एवरेस्ट फतेह किया था. यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह जिला किन्नौर से पहले युवा हैं.