ट्रक मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत

ट्रक मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत

खगड़िया, 12 मार्च .बिहार (Bihar) में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र में सैदपुर बलहा के समीप रविवार (Sunday) को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गई जिसमें साइकिल चला रहे एक युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान पसराहा निवासी रवि कुमार सिंह के रूप में की गई है जो रामप्रवेश सिंह का पुत्र बताया जा रहा है.

पुलिस (Police) जानकारी के अनुसार रवि कुमार अपनी मोटरसाइकिल से मानसी बाजार की ओर जा रहा था तभी सामने से आ रहे ट्रक ने भाई को जोरदार टक्कर मार दिया. लोगों ने गंभीर रूप से जख्मी रवि कुमार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानसी पहुंचाया लेकिन डॉक्टर (doctor) ने उसे मृत घोषित कर दिया. ट्रक चालक अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस (Police) ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. ट्रक लखीसराय जिले का बताया जा रहा है.

/अजिताभ