गोवर्धन में बेटे को बचाने आई मां की पीट-पीट कर हत्या, हत्यारोपित फरार

मृतका का फाइल फोटो 

मथुरा (Mathura) , 09 मार्च . गोवर्धन के भवनपुरा में बाल्मीकि महिला की लाठी-डंडों से पीट-पीटकरहत्या (Murder) करने का मामला गुरुवार (Thursday) को प्रकाश में आया है. पुलिस (Police) आरोपितों की तलाश में जुटी है.

गौरतलब हो कि बुधवार (Wednesday) शाम को धुलेंडी होली के समय राहुल पुत्र पूरन बाल्मीक निवासी भवनपुरा और रवि जाट पुत्र मुख्तयार जाट निवासी भवनपुरा के बीच शराब के नशे में विवाद हो गया था. लोगों ने दोनों को समझाकर अलग करा दिया. आरोप है कि देर शाम रवि जाट अन्य लोगों के साथ राहुल बाल्मीक के घर पहुंच गया. मारपीट करने लगा, बचाव में राहुल की मां लज्जा पत्नी पूरन आई. आरोप है कि रवि और उसके सहयोगियों ने लज्जा की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. गुरुवार (Thursday) तड़के बाल्मीक महिला लज्जा (50) ने उपचार को ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. बाल्मीक महिला कीहत्या (Murder) की सूचना पर चौकी इंचार्ज अमित यादव ने मृतका के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया.

गोवर्धन सीओ राम मोहन शर्मा ने गुरुवार (Thursday) को बताया कि आरोपित घर छोड़कर फरार हो गए हैं. मृतका के बेटे शिवचरण ने बताया कि रवि जाट ने घर में घुसकर मारपीट की है. चोट लगने से मां की मौत हुई है. थाने में तहरीर दी है. भवनपुरा में महिला कीहत्या (Murder) की सूचना मिली थी. महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

/महेश