जोगेश्वरी में इमारत की चौथी मंजिल से लोहे की रॉड रिक्शे पर गिरने से मां की मौत, बेटी घायल

जोगेश्वरी में इमारत की चौथी मंजिल से लोहे की रॉड रिक्शे पर गिरने से मां की मौत, बेटी घायल

मुंबई (Mumbai) , 11 मार्च . जोगेश्वरी में एक निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल से लोहे की रॉड गिरने से गई सड़क पर रिक्शा में सफर कर रही मां की मौत हो गई और बेटी घायल है. बेटी का इलाज अंधेरी में स्थित कोकिलाबेन अस्पताल चल रहा है. इस मामले की गहन छानबीन जोगेश्वरी पुलिस (Police) स्टेशन की टीम कर रही है.

पुलिस (Police) के अनुसार जोगेश्वरी के पूर्व में वेस्टर्न एक्सप्रेसवे से सटे सोना (Gold)र चाल इलाके में मलकानी डेवलपर्स की ओर से चार मंजिला इमारत का निर्माण कार्य हो रहा था. शनिवार (Saturday) शाम शमाबानो शेख (27) अपनी बेटी आयत (9) के साथ रिक्शा में स्टेशन रोड से मेघवाड़ी की ओर जा रही थी. जैसे ही रिक्शा इमारत के पास पहुंची. इमारत के चौथी मंजिल से एक लोहे की छड़ अचानक रिक्शा पर गिर गई. घटना के बाद मां-बेटी दोनों जोगेश्वरी ट्रामा सेंटर अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों (Doctors) ने समाबानो शेख को मृत घोषित कर दिया और आयत को कोकिलाबेन अस्पताल में रेफर कर दिया. इसके बाद घायल आयत को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस (Police) उपायुक्त डॉक्टर (doctor) महेश्वर रेड्डी मौके पर पहुंचे और उनके निर्देश पर जोगेश्वरी पुलिस (Police) स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.