
हिसार, 14 मार्च . उकलाना थाना की नई अनाज मंडी पुलिस (Police) टीम ने एसआई की वर्दी फाड़ने के आरोपी मां-बेटा को मंगलवार (Tuesday) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी केंटर चालक घटना के बाद फरार हो गया था. पकड़े गए आरोपियों में दौलतपुर निवासी मंगल व उसकी मां बीरमति शामिल है.
मुख्य सिपाही सुभाष चंद्र ने मंगलवार (Tuesday) को बताया कि सुरेवाला चौक नाका इंचार्ज सुखविंद्र सिंह नाका पर तैनात स्टाफ के साथ ड्यूटी पर थे. उसी समय नाका से बरवाला रोड की तरफ एक कैंटर और ट्रक की टक्कर हो गई थी और चालक ट्रक को मौके से लेकर चला गया जबकि कैंटर चालक के पास खड़ा था. पुलिस (Police) ने पूछताछ की तो कैंटर चालक ने बताया कि उसका कैंटर ट्रक के पीछे लग गया. पुलिस (Police) ने कैंटर को साइड में करवाया और पुलिस (Police) वापस फिर नाके पर आ गई. इसके करीब एक घंटे के बाद कैंटर चालक मंगल और बीरमती नाके पर आए और आते ही पुलिस (Police) कर्मचारियों के साथ गली गलोच कर हाथापाई करने लगे और देख लेने के नाम से धमकी दे सरकारी ड्यूटी में बाधा पहुंचाई. पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया.
/राजेश्वर