मुरैना: छात्र ने शिक्षक को छाती में मारी गोली, ग्वालियर रेफर

मुरैना: छात्र (student) ने शिक्षक को छाती में मारी गोली, ग्वालियर (Gwalior) रेफर

शिक्षक को गोली मारने से पूर्व लड़की के भाई को भी मारी गोली

मुरैना, 13 मार्च . सिटी कोतवाली के अंतर्गत गणेशपुरा इलाके में स्थित मिडिल स्कूल नंबर 4 में सोमवार (Monday) की शाम 4 बजे लड़की के प्यार में पागल एक छात्र (student) ने पहले लड़की के भाई को गोली मारकर घायल किया और उसके बाद स्कूल जाकर शिक्षक को कट्टे से गोली मार दी और फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंची तथा घायल शिक्षक को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर (Gwalior) रेफर कर दिया गया.

बताया जाता है कि लड़का सिरफिरा टाइप का है और उसने स्कूल में कुछ लेटर भी फेंके हैं, जो पुलिस (Police) के हाथ लगे हैं. जिस समय स्कूल में युवक द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया, उस समय कुछ और शिक्षक भी पास में खड़े थे, लेकिन वह बाल-बाल बच गए. घटना के बाद पुलिस (Police) आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बताया जाता है कि सोमवार (Monday) की शाम 4 बजे शिक्षक हरिश्चंद्र शर्मा 45 वर्ष निवासी धौलपुर (Dholpur) हाल निवासी ऋषि गालव कॉलेज के पास मुरैना गणेशपुरा स्थित मिडिल स्कूल नंबर 4 में ड्यूटी पर थे. शाम 4 बजे के लगभग जब स्कूल की छुट्टी हो रही थी और प्रेयर खत्म हो चुकी थी, तभी आरोपी युवक वहां आया और उसने कट्टे से हरीश चंद शर्मा को गोली मार दी, जो उनकी छाती में लगी. गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकला. घटना की सूचना तत्काल पुलिस (Police) को दी गई.

थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह पुलिस (Police) बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल शिक्षक को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लाया गया, जहां से उसे ग्वालियर (Gwalior) रेफर कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार इससे पूर्व आरोपी युवक ने लडक़ी के भाई को भी कट्टे से गोली मारी है, वह भी घायल बताया जा रहा है, लेकिन इस मामले में पुलिस (Police) कुछ भी बताने को तैयार नहीं है.

घटना के संबंध में जब पुलिस (Police) अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस (Police) अधीक्षक को उनके मोबाइल नंबर पर कॉल किए गए तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किए. बताया जाता है कि आरोपी छात्र (student) कक्षा आठ की किसी छात्रा से प्यार करता था और शिक्षक द्वारा उसे कई बार डांट दिया गया, जिसके कारण वह शिक्षक से नाराज था और इसी के चलते उसने उक्त वारदात को अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस (Police) आरोपी छात्र (student) की तलाश कर रही है. इस घटना से स्कूल के शिक्षकों में दहशत व्याप्त है.