
मुरैना 12 मार्च . राज्यपाल मंगूभाई पटेल 13 मार्च को मुरैना जिले के ग्राम रिठौराकलां आयेंगे. कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जिलाधीश अंकित अस्थाना ने ग्राम पंचायत रिठौराकलां पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. भ्रमण के समय जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. इच्छित गढ़पाले, अनुविभागीय अधिकारी मुरैना एलके पांडे, उप जिलाधीश श्रीमती वंदना जैन, कृषि, महिला बाल विकास, हॉर्टीकल्चर, वेटरनरी, मछली, स्वास्थ्य, ट्रायबल, सामाजिक न्याय, ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती संगीता रविन्द्र सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.
जिलाधीश अंकित अस्थाना ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल मुख्य अतिथि बतौर एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. स्थानीय ग्रामीण, स्व-सहायता समूहों के साथ बातचीत, स्वास्थ्य जांच, सिकलसेल, विकलांगों को प्रमाण-पत्र, स्व-सहायता समूहों के उत्पाद, उद्यानिकी की विभिन्न योजनाओं का भ्रमण करेंगे. इस संबंध में जिलाधीश ने समस्त अधिकारियों को कार्यक्रम की भव्य तैयारियां करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी है.