
-शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही आई सामने
-छठी और आठवीं कक्षा तक के आधे छात्रों को नहीं मिला प्रश्न पत्र
यमुनानगर, 13 मार्च . जिले में सोमवार (Monday) को शिक्षा विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां छठी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों के फाइनल परीक्षा में आधे से ज्यादा बच्चों को प्रश्न पत्र ही नहीं दिए गए. मामला यमुनानगर (Yamunanagar)के पुरानी सब्जी मंडी के कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है.
जहां बच्चों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी, वहीं स्कूल में मौजूद अध्यापकों का ये कहना था कि पीछे से ही पेपर कम आये तो अब क्या कर सकते है. अब दोबारा से समय देकर इनका पेपर लिया जाएगा. आठवीं कक्षा में 62 छात्र (student) है. पेपर केवल 44 आये है. इसी तरह 7वीं में और 6वीं में 65-65 छात्र (student) है, लेकिन केवल 35 पेपर ही आये हैं. अध्यापकों ने तो पीछे से पेपर ना आने की बात कहकर पल्ला झाड़ दिया. जब शिक्षा विभाग ही ऐसी लापरवाही करेगा तो बच्चों का भविष्य कैसा होगा. अब देखना होगा इस मामले में विभाग के उच्चाधिकारी क्या निर्णय लेंगे, ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाही न हो. लेकिन सवाल है की गलती किसी और से हुई, बच्चों को भुगतनी पड़ रही है.
हिदुस्थान समाचार/अवतार