बीजापुर : निजी कृषि भूमि पर पुलिस कैंप का विरोध,मूलवासी मंच ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन

बीजापुर, 13 मार्च . जिला मुख्यालय पहुंचे मूलवासी मंच के सदस्यों ने विधायक विक्रम मंड़ावी को 10 बिंदुओं का ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है ग्रामसभा पेसा कानून को दरकिनार कर निजी कृषि भूमि पर पुलिस (Police) कैंप बन रहा है.विक्रम मंड़ावी ने जल्द इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

ज्ञापन में कहा गया है ग्रामसभा पेसा कानून को दरकिनार कर निजी कृषि भूमि पर पुलिस (Police) कैंप बन रहा है. कि ग्रामसभा पेसा कानून को दरकिनार कर निजी कृषि भूमि पर पुलिस (Police) कैंप बन रहा है. आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. बालक बालिका प्री मैट्रिक पोस्ट मैट्रिक छात्रावास खोले जाएं. नक्सलियों के नाम से आदिवासियों का नरसंहार एवं बुर्जी बेचापाल जैसे अन्य क्षेत्रों में कई तरह की यातनाएं दी जा रही है. मनरेगा में आधार कार्ड से भुगतान समय पर राशि नहीं मिलने की वजह से लोग पलायन कर रहे हैं. मजदूरी के लिए निर्दोष ग्रामीण आदिवासियों को फर्जी केस में गिरफ्तार करना बंद करें.

/राकेश पांडे