
मीरजापुर मंडल में डाकघर से जुड़े हैं डेढ़ लाख उपभोक्ता
31 मार्च तक मोबाइल नंबर करा लें अपडेट वरना खाता होगा सील
मीरजापुर, 12 मार्च . 31 मार्च 2023 तक डाकघर के खाते से मोबाइल नंबर नहीं जुड़ा तो खाता बंद हो जाएगा. खाताधारक खुद का ही पैसा खाता से नहीं निकाल सकेंगे और न ही जमा कर सकेंगे. इसके लिए वे खुद जिम्मेदार होंगे. अब डाकघर से रुपये की लेनदेन के लिए मोबाइल नंबर लिंक कराना अनिवार्य है. मीरजापुर मंडल में डाकघर के लगभग डेढ़ लाख खाताधारक हैं. डाकघर के खाता से मोबाइल नंबर न जुड़वाने पर खाताधारक को एक अप्रैल से परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
डाकघरों को हाइटेक करने के लिए नए-नए निर्णय लिए जा रहे हैं. गत दिनों बैंकों की तरह डाकघरों के आइएफएससी कोड का निर्धारण किया गया था. अब डाकघर से जुड़े उपभोक्ताओं को खाते से मोबाइल नंबर भी लिंक कराना होगा. डाकघर की बचत योजनाओं में बचत खाता, आरडी, टीडी, एमआइएस, पीपीएफ, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम, सुकन्या समृद्धि योजना, एनएससी, केवीपी शामिल हैं. काफी समय पहले योजनाओं में शामिल अधिकांश लोगों का मोबाइल नंबर नहीं है. जिनके खाते में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है, उन्हें डाकघर जाकर केवाईसी कराना होगा. इसके बाद अपने खाते को मोबाइल नंबर से लिंक कराना होगा.
मीरजापुर मंडल के डाक अधीक्षक सुरेश चंद ने बताया कि डाक विभाग में पुराने खाताधारकों की संख्या काफी ज्यादा है. इसके चलते खाताधारकों के धन की सुरक्षा आज के इंटरनेट के समय में समस्या बन गई है. इसके दृष्टिगत मोबाइल नंबर अपडेट करने का डाक विभाग ने निर्णय लिया है. खाताधारक 31 मार्च तक मोबाइल नंबर अपडेट करा सकेंगे. उपभोक्ता डाक सेवा का सुचारू रूप से लाभ उठाने के लिए समय रहते मोबाइल नंबर फीड करा लें.
सुरक्षित रहेगा खाता, धोखाधड़ी से बचेंगे
इससे बड़ा फायदा यह रहेगा कि उनके बचत खाते में जमा रुपये सुरक्षित रहेंगे. अगर कोई इसे निकालने की कोशिश करेगा तो डाकघर के कर्मचारी मोबाइल नंबर पर फोन कर जानकारी लेंगे. इससे धोखाधड़ी जैसे मामले नहीं होंगे. लेन-देन की जानकारी भी मैसेज के माध्यम से मिलती रहेगी.
नेफ्ट और आरटीजीएस के लिए भी जरूरी है मोबाइल नंबर
डाक विभाग ने अभी कुछ समय से अपने खाताधारकों को नेफ्ट और आरटीजीएस की सुविधा देनी शुरू की है. यह सुविधा उपलब्ध कराने में भी मोबाइल नंबर की जरूरत है. मोबाइल नंबर होने से नेफ्ट और आरटीजीएस के दौरान इसका मैसेज खाताधारक के मोबाइल नंबर पर आता है.
/गिरजा शंकर