
सन्तकबीरनगर 9 मार्च जनपद के पुलिस (Police) लाइन में गुरुवार (Thursday) को भव्य होली कार्यक्रम आयोजित किया गया. पुलिस (Police) अधीक्षक ने पुलिस (Police)कर्मियों के साथ मनाया. पुलिस (Police) परिवार के लोगों को रंग लगाकर व मिष्ठान खिलाकर बधाई दी गई. होली की शुभकामनाएं उक्त जानकारी देते हुए पुलिस (Police) अधीक्षक संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जनपद में सकुशल होली का त्योहार सम्पन्न कराने के बाद पुलिस (Police) लाइन में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस (Police) द्वारा होली खेली गयी . इस होली मिलन कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी गण, प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण सम्मिलित हुए, पुलिस (Police) बल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों द्वारा एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर होली त्यौहार की हार्दिक शुभकामनाएं दी गईं एवं होली गीतों पर नृत्य कर जमकर होली खेली गयी .
/महेंद्र