
जयपुर (jaipur), 13 मार्च . राजस्थान (Rajasthan) लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित स्कूल प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत प्राध्यापक- कोच फुटबॉल, हॉकी, खो-खो, रेसलिंग, जिम्नास्टिक एंड फिजिकल एजुकेशन परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों द्वारा खेल प्रमाण व इससे संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने की प्रक्रिया जारी है. सोमवार (Monday) को इसका अंतिम दिन है.
आरपीएससी सचिव आशुतोष गुप्ता के अनुसार आयोग ने तीन मार्च से संबंधित सूचनाएं निर्धारित प्रारूप में अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू की थी. 20 व 21 अक्टूबर 2022 को परीक्षा का आयोजन किया था. अभ्यर्थियों को खेल सर्टिफिकेट संबंधी सूचना निर्धारित प्रारूप में भरकर, प्रमाण-पत्र की हस्ताक्षरित प्रति के अपलोड करनी होगी.