मोदी सरकार की योजनाएं गरीबों के हित की आती है : जय प्रकाश निषाद

फोटो

-मोदी सरकार में गरीबों के पेट से पैदा हो रहे राजा : जय प्रकाश

देवरिया, 11 मार्च . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) (Prime Minister Narendra Modi) के कार्यों का केन्द्र बिन्दु हमेशा गरीब रहता है. इसलिए मोदी सरकार की योजनाएं गरीबों के हित की आती है. यह बातें पूर्व राज्य मंत्री, विधायक जयप्रकाश निषाद ने भाजपा पकड़ी मण्डल द्वारा तिवई शक्ति केन्द्र के माता परम सुन्दरी देवी मन्दिर प्रांगण में महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अभिभाषण पर आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए आज कही. उन्होंने कहा कि जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण आयुष्मान योजना, मुफ्त राशन, जनधन योजना, उज्जवला योजना, स्वनिधि योजना, किसान सम्मान निधि जैसी अनेक योजनाएं हैं.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में राजा अब राजा के पेट से नहीं बल्कि गरीब के पेट से राजा पैदा होता है.जिसका उदाहरण है कि समाज के सबसे निचले तबके अनुसूचित जनजाति के एक गरीब परिवार की द्रोपदी मुर्मू को देश का राष्ट्रपति बनाया है. प्रधानमंत्री मोदी ने पिछड़े वर्ग के फागु चौहान तथा अनुसूचित वर्ग के लक्ष्मण आचार्य जो गरीब परिवार से आते हैं, उनको राज्यपाल बनाने का काम किया है. आज मोदी सरकार में पद्म पुरस्कार बड़े आदमियों तक नही रहा बल्कि आम लोगो तक पहुंच गया.

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इन्हें कामों से जिससे देश एक नयी दिशा में जा रहा है, उन्हीं सब कामों को महामहिम ने अपने अभिभाषण में जिक्र किया.

/ज्योति