
नई दिल्ली (New Delhi), 14 मार्च . युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा कि केन्द्र सरकार अडानी को बचा रही है. अडानी समूह पर लगे आरोप गंभीर हैं. इससे जनता के हित सीधे तौर पर जुड़े हैं लेकिन यह सरकार अडानी समूह पर लगे आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन नहीं कर रही है.
श्रीनिवास के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस ने मंगलवार (Tuesday) को मोदी सरकार के विरोध में दिल्ली में राजभवन का घेराव किया. इस दौरान श्रीनिवास ने मीडिया (Media) से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने संसद में अडानी समूह पर लगे आरोपों पर सरकार से कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं पर प्रधानमंत्री मोदी अडानी मामले में चुप रहते हैं. उन्होंने कहा कि एलआईसी-एसबीआई में लगा जनता का पैसा ”अडानी” को क्यों दिया गया, इसका जवाब तो उन्हें देना ही होगा. उन्होंने यह भी कहा कि कहा कि जैसा की राहुल गांधी ने कहा है कि अगर अडानी उनके मित्र नहीं हैं तो पीएम मोदी को संसद में कहना चाहिए था कि वो अडानी समूह की जांच कराएंगे, पर वो मौन हैं. इससे साफ है कि प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं.
/आशुतोष