ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव


ग्लोबल मार्केट से मिलेजुले संकेत, एशियाई बाजारों पर भी दबाव

नई दिल्ली (New Delhi), 9 मार्च . ग्लोबल मार्केट से आज मिलेजुले संकेत नजर आ रहे हैं. ब्याज दरों को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण वॉल स्ट्रीट के तीनों इंडेक्स पिछले सत्र के कारोबार में मिलाजुला रुख दिखाते हुए सपाट स्तर पर बंद हुए. इसी तरह यूरोपीय बाजार भी पिछले कारोबारी सत्र में फ्लैट लेवल पर मिलेजुले परिणामों के साथ बंद हुए. एशियाई बाजारों का भी आज कमोबेश ऐसा ही हाल है. एशिया में आज भारत के अलावा शेष 9 प्रमुख बाजारों में से 5 बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि 4 में मामूली तेजी का रुख है.

पिछले कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 58.06 अंक यानी 0.18 प्रतिशत टूट कर 32,798.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ. दूसरी ओर एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 5.64 अंक यानी 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया. इसी तरह नैस्डेक 45.67 अंक यानी 0.40 प्रतिशत अंक की मजबूती के साथ 11,576 अंक के स्तर पर बंद हुआ. बताया जा रहा है कि अमेरिका में कल ही जॉब ओपनिंग के मजबूत आंकड़े आए थे. इसके बावजूद ब्याज दरों में बढ़त होने की आशंका के कारण निवेशक फिलहाल आशंकित होकर कारोबार कर रहे हैं. इसी वजह से वॉल स्ट्रीट में अधिक तेजी नहीं आ पा रही है.

पिछले कारोबारी सत्र के दौरान यूरोपीय बाजार भी मिलाजुला कारोबार करके बंद हुए. एफटीएसई इंडेक्स 0.13 प्रतिशत की मजबूती के साथ 7,929.92 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह डीएएक्स इंडेक्स ने 72.34 अंक यानी 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ पिछले सत्र के अपने कारोबार का अंत किया. दूसरी ओर सीएसी इंडेक्स 0.20 प्रतिशत के गिरावट के साथ 7,324.76 अंक के स्तर पर बंद हुआ.

एशियाई बाजारों में भी आज मिलाजुला रुख नजर आ रहा है. एसजीएक्स निफ्टी 0.25 प्रतिशत टूट कर फिलहाल 17,755.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स अभी तक के कारोबार में 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,217.91 अंक तक पहुंच गया है. जबकि ताइवान वेटेड इंडेक्स 0.08 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 15,805.07 अंक के स्तर पर बना हुआ नजर आ रहा है. इसके अलावा कोस्पी इंडेक्स 0.29 प्रतिशत लुढ़क कर 2,424.93 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.31 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,273.22 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं.

दूसरी ओर निक्केई इंडेक्स 158.61 अंक यानी 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 28,602.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह हैंग सेंग इंडेक्स फिलहाल 62.77 अंक यानी 0.31 प्रतिशत उछलकर 20,114.02 अंक के स्तर पर कारोबार करता नजर आ रहा है. वहीं सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ 1,616.35 अंक के स्तर पर और जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6,811.52 अंक के स्तर पर कारोबार करते नजर आ रहे हैं.

/ योगिता