लापता महिला बरामद


लापता महिला बरामद

शिवसागर (असम), 08 मार्च . शिवसागर जिला के नामति गहरीशोवा बारी इलाके से लापता विवाहित महिला को नगालैंड से सकुशल बरामद किया गया है.

पुलिस (Police) ने बुधवार (Wednesday) को बताया कि लापता विवाहित महिला को तीन लोग बलपूर्वक अपहरण कर नगालैंड ले गए थे. शिवसागर जिला के आमगुरी नामति गहरीशोवा बारी के निवासी पिंकी लहकर की पत्नी भारती लहकर उर्फ तूलिका 4 मार्च को अचानक लापता हो गई थी.

परिजनों द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर पुलिस (Police) ने जांच करते हुए लापता विवाहित महिला को नगालैंड से बरामद किया है. पुलिस (Police) दर्ज प्राथमिकी के आधार पर घटना में शामिल तीनों आरोपितों की तलाश कर रही है.

/असरार