तेल अवीव, 27 अक्टूबर . मिस्र के रिसॉर्ट शहर ताबा में शुक्रवार को एक मिसाइल गिरने से कम से कम छह लोग घायल हो गए, अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है.
जिस क्षेत्र पर मिसाइस गिरा वह गाजा पट्टी से लगभग 130 किमी दूर है.
जानकारी के मुताबिक, यह धमाका इजरायल और हमास के बीच गाजा में चल रही लड़ाई से जुड़ा है.
इज़राइल रक्षा बलों (आईडीएफ) ने इस बात से इनकार किया कि उसका कोई मिसाइल मिस्र में मिसफायर हुआ है.
इजराइली सेना के कर्नल (सेवानिवृत्त) यित्चैक बार शब्बी ने को बताया कि संभवत: यह हमास द्वारा छोड़ा गया मिसाइल है. हालांकि उन्होंने इस घटना में ईरान समर्थित हौथी मिलिशिया के शामिल होने से इनकार नहीं किया.
इज़रायली सेना ने पुष्टि की कि उसे अपनी सीमा के बाहर इस तरह के हमले की जानकारी है.
इससे पहले 22 अक्टूबर को, एक इजरायली टैंक से छोड़े गए गोले के टुकड़ों की चपेट में आने से मिस्र के कई सीमा रक्षक घायल हो गए थे.
तब इस हादसे के लिए इजराइल ने माफी मांगी थी.
मिस्र फ़िलिस्तीनियों को सहायता दिलाने और बंधकों की रिहाई के लिए मध्यस्थता के लिए बातचीत में सक्रिय भूमिका निभा रहा है.
–