मंत्री स्वतंत्र देव की माता का निधन, शोक में डूबा क्षेत्र


माता की अर्थी को कंधा देते स्वतंत्र देव सिंह.
माता की अर्थी को कंधा देते स्वतंत्र देव सिंह.

मीरजापुर, 08 मार्च . उप्र सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह की 97 वर्षीय मां रामा देवी का बुधवार (Wednesday) की सुबह पैतृक आवास जमालपुर के ओड़ी में देहांत हो गया. पिछले कुछ माह से वह अस्वस्थ चल रहीं थीं. उनके निधन की जानकारी होते ही भाजपा नेता के समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. उनके आवास पर लोगों का जमावड़ा लग गया.

मां के निधन की जानकारी होने पर मंत्री स्वतंत्र देव सिंह लखनऊ (Lucknow) से घर के लिए तुरंत रवाना हुए. गांव पहुंच कर अपनी माता के पार्थिव शरीर को कांधा देते हुए अंतिम यात्रा को रवाना किया. रामा देवी का जन्म 1926 में सोनभद्र जनपद के देवरी नई बाजार में हुआ था. इनका विवाह ओड़ी गांव निवासी अल्लर सिंह के साथ हुआ था. रामा देवी के तीन पुत्र दद्दन सिंह, श्रीपति सिंह व स्वतंत्र देव सिंह एवं दो पुत्री भोला देवी एवं सुनीता देवी हैं.

केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, एसडीएम चुनार नवनीत सेहरा एवं क्षेत्राधिकारी चुनार शिवानंद राय भी ओड़ी गांव पहुंचे. उनकी अंतिम यात्रा में ग्रामीणों का हूजूम उमड पडा.

/गिरजा शंकर