





















देहरादून (Dehradun) , 08 मार्च . महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने अपनी बेटी वैष्णवी, बेटे रुद्राक्ष व कृष्णा के साथ केदारपुरम स्थित शिशु सदन पहुंचकर बच्चों और महिलाओं संग होली खेली. इस दौरान मंत्री ने कहा कि रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है.
मंत्री रेखा आर्या ने प्रदेशवासियों की उन्नति, सुख व समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि सभी के जीवन में उन्नति और उमंग का रंग सदा छाया रहे और हम प्रदेश व राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा समर्पित रहें. उन्होंने कहा कि बच्चों संग होली खेलकर मन को एक अलग सी आत्मीयता महसूस हुई.
उन्होंने कहा कि रंगों का यह उत्सव नकारात्मक उर्जा की समाप्ति और सुख, समृद्धि व खुशहाली की संवाहक है. इस दौरान विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
/राजेश