

ऋषिकेश, 09 मार्च . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक और मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर पांच महिलाओं को सम्मानित किया.
बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय में गुरुवार (Thursday) को हुए कार्यक्रम में महिलाओं को निशुल्क प्रशिक्षण देने पर ईशा कलूडा चौहान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री लक्ष्मी गुप्ता, सड़क किनारे जीवन यापन कर रहे बच्चों को निशुल्क शिक्षा देने पर तृप्ति कालरा, आशा कार्यकत्री उर्मिला जायसवाल, वरिष्ठ महिला संतोष को चुनरी ओढ़ाकर और पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया.
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि उनकी जीत में महिलाओं की अहम भूमिका रही है और हमारी भारतीय सनातन संस्कृति में नारी को देवी का दर्जा प्राप्त है. आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है,वे हर जगह पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हैं. हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपने आपको साबित किया है. उन्होंने कहा कि महिलाएं अपनी कौशल क्षमता के माध्यम से अपने परिवारों की आर्थिकी को शक्ति प्रदान कर रही हैं.
डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व में मातृशक्ति को सशक्त बनाने में अनेक प्रयास हुए हैं. आज देशभर में करीब 23 करोड़ महिलाओं को जन धन खातों के जरिए बैंकों से जोड़ा जा चुका है. आज वित्तीय समावेश से लेकर सामाजिक सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा से लेकर आवास, शिक्षा से लेकर उद्यमिता तक, हमारी नारी शक्ति को भारत की विकास यात्रा में सबसे आगे रखने के लिए कई प्रयास किए गए हैं. ये प्रयास आने वाले समय में और भी अधिक उत्साह के साथ जारी रहेंगे.
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार (State government) ने सरकारी नौकरियों में राज्य की महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का संपूर्ण लाभ देने के लिए तेजी से कार्य किया है. आज प्रदेश की समस्त माताओं और बहनों ने अपने अथक परिश्रम से जहां एक ओर आर्थिक रूप से अपने आपको आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया है, वहीं देवभूमि की सभ्यता और संस्कृति को भी जीवंत रखा है. उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य 2025 तक उत्तराखंड को देश का अग्रणी राज्य बनाने का है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार को मातृशक्ति का आशीर्वाद एवं समर्थन चाहिए.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा कविता शाह, मंडल अध्यक्ष रायवाला शिवानी भट्ट, वरिष्ठ आंदोलनकारी सरोज डिमरी, कमला नेगी, महिला मोर्चा ऋषिकेश मंडल अध्यक्ष माधुरी गुप्ता, महिला मोर्चा वीरभद्र मंडल अध्यक्ष निर्मला उनियाल, महिला मोर्चा श्यामपुर मंडल अध्यक्ष सोनी रावत, महिला मोर्चा रायवाला मंडल अध्यक्ष समा पंवार, पार्षद रीना शर्मा, उषा जोशी, आशा शुक्ला, निशिता, रोशनी अग्रवाल, माया थापा आदि उपस्थित रही.