ग्वालपाड़ा जिला के बील का मंत्री अशोक सिंघल ने किया दौरा

ग्वालपाड़ा जिला के बील का मंत्री अशोक सिंघल ने किया दौरा

ग्वालपाड़ा (असम), 09 मार्च . असम सरकार के मंत्री अशोक सिंघल ने आज (गुरुवार (Thursday) ) ग्वालपाड़ा पहुंचकर ऐतिहासिक उरपद बील (झील) और ग्वालपाड़ा शहर से सटे हसीला बील का हेलीकाप्टर के जरिए हवाई जायजा लिया. बाद में मीडिया (Media) के सामने ही मंत्री सिंघल के बालीजाना राजस्व चक्र अधिकारी पर नाराजगी जाहिर की.

मंत्री ने सरकारी जमीन छोड़कर बील की जमीन पर सड़क निर्माण को लेकर भी राजस्व चक्र अधिकारी से कारण नाराजगी भरे लहजे में पूछताछ की. राजस्व चक्र अधिकारी अमरज्योति नाथ से मंत्री ने जोर देकर पूछा कि क्या कारण है कि उरपद बील की जमीन पर छोड़कर सड़क क्यों बनाई गई. उन्होंने मीडिया (Media) से कहा कि अगर बील की जमीन पर कब्जा किया गया है तो उसे जल्द से जल्द अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा.

दूसरी ओर, ग्वालपाड़ा के पूर्वी निर्वाचन क्षेत्र के विधायक एके राशिद आलम ने मंत्री अशोक सिंघल को बेदखली प्रभारी मंत्री और व्यापारी मंत्री करार दिया.

/रामानुज