उदयपुर (Udaipur). राज्य सरकार (State government) के निर्देशानुसार विद्यालयों में शिक्षण कार्य पुनः प्रारंभ करने हेतु मानक संचालन प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश प्रदान करने के लिए जिला कलक्टर (District Collector) चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में संबंधित विभागीय अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक सोमवार (Monday) को वीसी के माध्यम से आयोजित की जाएगी.
स्कूल शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक शिवजी गौड़ ने बताया कि बैठक शाम 4 बजे आयोजित होगी जिसमें जिला स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के वीसी रूम में जिला परिषद सीईओ, आईसीडीएस उपनिदेशक, सीएमएचओ, सीडीईओ, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक व माध्यमिक), समग्र शिक्षा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक उपस्थित रहेंगे. इसी प्रकार ब्लॉक स्तर पर समस्त उपखण्ड अधिकारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सीडीपीओ तथा समस्त विकास अधिकारी मौजूद रहेंगे.