लक्ष्मीनाथ गोसाई महोत्सव आयोजन को लेकर बैठक

सहरसा-महोत्सव की बैठक
सहरसा-महोत्सव की बैठक

सहरसा,12 मार्च .जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के साधना स्थल खजूरी में आगामी 8 एवं 9 अप्रैल को लक्ष्मीनाथ गोसाई महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. जिसकी सफलता को लेकर रविवार (Sunday) को साधना स्थल खजुरी के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता संयोजक जयनारायण मिश्र,सेवक प्रभाकर तथा संचालन युवा फिल्म निदेशक सुमित सुमन ने किया.

बैठक में महोत्सव पर विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक एवं साहित्यिक कार्यक्रम तथा विभिन्न पहलू पर चर्चा की गई. दूर-दूर से आये गोसाई जी के भक्तगण ने अपना अपना सुंदर सुविचार देकर गोसाई जी का जयकारा लगाये.सभी ने तन मन धन से सहयोग देकर महोत्सव को सफल बनाने का संकल्प लिया.साधना स्थल में समाजपयोगी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से संचालित हो रहा है. लुप्त हो रही चरण पादुका को नियमित रूप से धारण कर जागरूक करने का भी प्रयास योग, सिलाई, संगीत, सफाई आने वाले कुछ ही दिनों में निःशुल्क शिक्षा व्यवस्था भी साधना स्थल में संचालित किया जायेगा.

उक्त कार्यक्रम की सफलता को लेकर ग्रामीणों में उत्साह भरा रहा.महोत्सव 48 घंटा तक अनवरत चलता रहेगा. प्रातः योग शिविर से आरंभ कर प्रभात फेरी, मंचीय उद्घाटन, दोपहर बाद कवि सम्मेलन,भजन संध्या में केवल गोसाई जी का भजन गाया जाएगा. रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम,दूसरे दिन प्रातः काल पुनः योग से आरंभ होगा. कुटी दर्शन हास्य कवि सम्मेलन, गोसाई जी पर व्याख्यानमाला,भजन संध्या और रात्रि में सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन कर दिया जायेगा.कार्यक्रम में अपने राज्य से बाहर तथा पड़ोसी देश नेपाल के भक्तजन शामिल होंगे.