उप्र: निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने तैयार किया खाका

उप्र: निकाय चुनाव को लेकर मायावती ने तैयार किया खाका

बसपा के सांसदों को मिल सकती जिम्मेदारी

कैडर के आलावा अन्य वर्ग के लोगों पर भी होगा फोकस

लखनऊ (Lucknow), 14 मार्च . उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले आगामी निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है. बहुजन समाज पार्टी ने इस चुनाव में लड़ने का फैसला लेते हुए रणनीति भी बनाई है.

निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की मुखिया और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पूर्व मुख्यमंत्री (Chief Minister) मायावती ने खाका तैयार किया है. उन्होंने निकाय चुनाव की जिम्मेदारी अपने सांसदों को सौंपी है. बसपा के शासनकाल में हुए कार्यों और कानून व्यवस्था के मुद्दे को लेकर कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे. इसके लिए सेक्टरवार सदस्यता अभियान, बूथ कमेटी गठित की जाएगी. कैडर के आलावा अन्य वर्ग के लोगों पर भी पार्टी की नजर होगी. इसको लेकर मायावती जल्द ही दिल्ली में बैठक कर सकती है.

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार (State government) ने ओबीसी आयोग की 350 पेज की सर्वे रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में दाखिल किया है. अब निकाय चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) से हरी झंडी का इंतजार है.