मथुरा : नामजदों ने युवक की गोली मारकर की हत्या


मृतक संदीप उर्फ होरीलाल का फाइल फोटो
एसएसपी जानकारी देते हुए 

मथुरा (Mathura) , 09 मार्च . जिले में धुलैण्डी पर छाता कोतवाली के गांव बहरावली में गुलाल लगाकर वापस अपने घर लौट रहे युवक की नामजदों ने मारपीट करते हुए उसके सिर में गोली मार दी. इससे उसकी मौत हो गई. एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों ने चार नामजद लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस (Police) दबिश डाल रही है.

छाता तहसील के गांव बहरावली का रहने वाला संदीप उर्फ होरीलाल अपने मित्र राहुल और भगवान सिंह के साथ गांव के ही रहने वाले रामहेत के यहां गुलाल लगाकर बुधवार (Wednesday) को वापस अपने घर जा रहा था कि रास्ते में धर्मवीर पुत्र धर्मपाल, पिंकू पुत्र लेखराज, साबिर पुत्र हमीदा व शाहिद पुत्र कन्नू ने एकराय होते हुए संदीप के साथ मारपीट की और उसके सिर में गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल संदीप को उपचार हेतु आगरा (Agra) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घटना से आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने कोतवाली छाता का घेराब कर हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर आईजी और एसएसपी शैलेश कुमार पांडे थाना पहुंचे. उन्होंने आक्रोशित लोगों को समझाया. परिजनों ने आरोपित नामजदों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस (Police) फिलहाल नामजदों की तलाश में जुटी है. पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.

/महेश