
मीरजापुर, 14 मार्च . अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस पर मंगलवार (Tuesday) को जिला विज्ञान क्लब की ओर से गणित सबके लिए थीम पर ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें 119 बाल वैज्ञानिकों व अध्यापकों ने प्रतिभाग किया.
जिला समन्वयक सुशील कुमार पांडेय ने कहा कि गणित प्रकृति की भाषा है. जीवन में जिसकी गणित अर्थात सोचने की क्षमता अधिक है, वह जीवन के हर क्षेत्र में सफल है. गणित दिवस की शुरुआत 2019 में यूनेस्को ने की थी. 14 मार्च 2020 को पहला इंटरनेशनल डे आफ मैथमेटिक्स मनाया गया था. असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ. केसी अग्रवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गणित दिवस का उद्देश्य लोगों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सेक्टर के बारे में शिक्षित करना है. वित्त, इंजीनियरिंग उद्योग, रोबोटिक्स, खगोल विज्ञान, व्यवसाय, सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में गणित की महत्वपूर्ण उपयोगिता है. विशेषज्ञ डाॅ. निधि ने कहा कि गणित दिवस मनाने का उद्देश्य गणित की भूमिका के साथ विज्ञान में बुनियादी अनुसंधान का महत्व बताना है. गणित के बिना भौतिक सिद्धांतों को समझा नहीं जा सकता.
/गिरजा शंकर