

बीजापुर, 14 मार्च . जिले के नैमेड थानाक्षेत्र अंर्तगत क ग्राम पेद्दाकोडेपाल से होकर बहने वाले नाले के नजदीक नक्सलियों ने रेत परिवहन कर रहे तीन वाहनों जिनमें 2 टिप्पर और 1 ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार (Tuesday) दोपहर में रेत परिवहन कर रहे वाहन चालक और मजदूरों को वाहन से नीचे उतारकर नक्सलियों ने वाहनो को आग के हवाले कर दिया है. नक्सलियों द्वारा पर्चे भी फेके गये हैं. सूचना पर सुरक्षा बल की टुकड़ी जिला बल के साथ घटना स्थल की ओर रवाना कर दी गयी है.
/ राकेश पांडे