मणिपुरः जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाने में महिला समेत पांच लोक सेवक गिरफ्तार

civil servants, including a woman arrested

इंफाल (मणिपुर), 12 मार्च . मणिपुर में जमीन के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एक महिला समेत पांच सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है.

इंफाल पूर्वी जिला उपायुक्त खुमानथेम दैना ने रविवार (Sunday) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उपहार सौदे के दस्तावेज में गड़बड़ी मामले में मणिपुर भूमि राजस्व और भूमि सुधार अधिनियम, 1960 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस (Police) ने सरकारी जमीन के अभिलेख में फर्जीवाड़ा करने के आरोप में एचएनजी थाना संख्या 27(3)/2023 में भारतीय दंड संहिता की धारा 409/420/465/468/471/120बी, एमएलआर 148 व भूमि अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.

उन्होंने बताया है कि इसी मामले में जी चिंगलेनसाना काबुई (51), मैरंगथेम सनताम्बा (48) और लीशांगथेम बिश्वनाथ (48) को गिरफ्तार किया गया. उन्हें पांच दिन की पुलिस (Police) हिरासत में लिया गया है. जिला आयुक्त ने कहा कि उन्हें 15 मार्च को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि एक अन्य प्राथमिकी संख्या 53(3)/2023 के आधार पर शनिवार (Saturday) को धारा 188/319/420/465/468/471/120 (बी), एमएलआर 148 और भारतीय दंड संहिता के एलआर अधिनियम, 1960 के तहत के तहत सगोलसेम इबोम्चा सिंह (62) और खुंद्राकपम दमयंती देवी (59) को गिरफ्तार किया गया है.

जिला उपायुक्त ने कहा कि अवैध गतिविधियों में लिप्त होने या भ्रष्टाचार करने पर किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी. मणिपुर को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है.

/समीप