सिंगापुर स्मैश 2023 से बाहर हुईं मनिका बत्रा, एकल वर्ग में भारतीय चुनौती समाप्त

Manika Batra-Singapore Smash-first round

सिंगापुर, 13 मार्च . महिला वर्ग में देश की अग्रणी टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सिंगापुर स्मैश टेबल टेनिस टूर्नामेंट 2023 से बाहर हो गई हैं. मनिका के बाहर होने के साथ ही टूर्नामेंट के एकल वर्ग में भारत का अभियान समाप्त हो गया.

रविवार (Sunday) को खेले गए मुकाबले में मनिका बत्रा ने स्वीडन की लिंडा बर्गस्ट्रॉम को कड़ी चुनौती दी, लेकिन अंत में असफलता उनके हाथ लगी. मनिका को बर्गस्ट्रॉम ने 3-2 (12-10, 6-11, 10-12, 11-8, 11-13) से मैच हराया. यह मुकाबला 52 मिनट तक चला.

मनिका ने मैच में जोरदार शुरुआत करते हुए पहला गेम 12-10 से जीता और प्रतियोगिता में बढ़त बना ली. ऐसा लग रहा था मानो मनिका पल भर में ही खेल खत्म कर देंगी. हालांकि, बर्गस्ट्रॉम ने इसके बाद बेहतरीन वापसी की और दूसरा गेम आसानी से जीत कर 2-1 की बढ़त बना ली. मनिका ने चौथा गेम 11-8 से जीतकर मैच में 2-2 से बराबरी कर ली. हालांकि पांचवां और अंतिम गेम काफी रोचक हुआ और अंत में मनिका को इस गेम में 13-11 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के साथ ही एकल वर्ग में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई.