13 महिलाओं के रेप के दोषी शख्स जेल से रिहा, 34 साल जेल में बिताए

लंदन . 13 महिलाओं के रेप के दोषी शख्स को जेल से छोड़ दिया गया है. इस कुख्यात अपराधी का नाम एंड्रयू बारलो है. बारलो को तमाम अपराधों के बाद 1988 में पकड़ा गया था. ये मामला ब्रिटेन के ग्रेटर मैनचेस्टर का है. बारलो को रिहा करने का ऐलान दिसंबर में किया गया था. इसका उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक राब ने भी विरोध किया था.

66 साल के बारलो ने 13 महिलाओं का रेप किया और कई अन्य अपराधों को भी अंजाम दिया. बारलो को 13 उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है. बारलो ने 34 साल जेल में बिताए हैं. बारलो को जेल से एक हॉस्टल ले जाया गया है. एक लंबा समय जेल में बिताने की वजह से बारलो को छोड़ने का आदेश दिया गया था. पैरोल बोर्ड ने कहा था कि उसने 34 साल की सजा पूरी कर ली है, इसलिए बोरलो का जेल से रिहा किया जाएगा. लेकिन वह निगरानी में रहेगा. वह तय पता पर ही रहेगा.

अपने नए रिश्तों की जानकारी देगा. साथ ही नियमित तौर से बारको को ड्रग टेस्ट पास करना होगा. इतना ही नहीं उसकी जीपीएस से भी उसकी निगरानी की जाएगी. दरिंदे के जेल से रिहा होने के बाद एक पीड़िता ने कहा, मुझे डर है कि वह एक बार फिर अपना नाम बदल लेगा. मेरा मानना है कि और भी पीड़िताएं हैं, जो सामने नहीं आई हैं. उसने जेल में 34 साल बिताए हैं, लेकिन वहां अब भी वहीं दुष्ट आदमी है. मुझे लगता है कि वह अभी भी खतरनाक है.