
मुंबई (Mumbai) , 12 मार्च . लंदन से मुंबई (Mumbai) आ रहे एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्रियों (Passengers) के साथ बदसलूकी करने, शौचालय में सिगरेट पीने और उड़ान के समय फ्लाइट का दरवाजा खोलने का प्रयास करने वाले नागरिक को सहार पुलिस (Police) स्टेशन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस (Police) अमेरिकी नागरिक रमाकांत (37) से गहन छानबीन कर रही है.
पुलिस (Police) के अनुसार रमाकांत लंडन से मुंबई (Mumbai) आने वाली फ्लाइट से शनिवार (Saturday) को मुंबई (Mumbai) आ रहा था. फ्लाइट में ही रमाकांत शौचालय में जाकर सिगरेट पी रहा था, इसलिए फ्लाइट पर तैनात कर्मचारी ने रमाकांत को मना किया तो वह कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा. इसके बाद रमाकांत तैश में आकर फ्लाइट का दरवाजा खोलना लगा. इससे फ्लाइट में सभी यात्री डर गए और रमाकांत को पकड़ उसकी सीट पर बांध दिया. जैसे ही विमान मुंबई (Mumbai) पहुंचा, विमानकर्मियों ने रमाकांत को सहार पुलिस (Police) स्टेशन की टीम को सौंप दिया. सहार पुलिस (Police) स्टेशन की टीम ने रमाकांत के विरुद्ध मामला दर्ज किया है और मामले गहन छानबीन कर रही है.