

ऋषिकेश, 12 मार्च . थाना मुनि की रेती पुलिस (Police) ने क्षेत्र में पांडव पत्थर के पास गंगा नदी से मिले एक व्यक्ति के शव मामले में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित ने व्यक्ति की पत्थर मारकरहत्या (Murder) की थी.
मुनि की रेती थाना प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि विगत 5 मार्च को जल पुलिस (Police) ने थाना मुनि की रेती को सूचना दी थी कि नीम बीच पर पांडव पत्थर के पास एक व्यक्ति का शव पानी में पड़ा है. पुलिस (Police) बल के साथ के वह मौके पर पहुंचे. वहां पांडव पत्थर के पास गंगा नदी के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा था. उसके दोनों हाथ व पैर बंधे हुये थे. पुलिस (Police) ने इसके बाद शव को अस्पताल भेज दिया था.
उन्होंने बताया कि मृतक के संबंध में जानकारियां जुटाई गईं. मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन में लगे सिम से उसके परिजनों की जानकारी की गयी. इसके बाद उसकी पहचान अजय शाह पुत्र अशरफी शाह निवासी गली नं. 3 शीशमझाडी, थाना मुनि की रेती उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई. परिजनों ने बताया कि अजय नशे का आदि था, जिस कारण कई-कई दिन घर नहीं आता था.
उन्होंने बताया कि पुलिस (Police) ने आसपास के तमाम क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और लोगों से पूछताछ की. इसके बाद आरोपित के बारे में जानकारी मिली. पुलिस (Police) ने आरोपित शंकर गिरी उर्फ संजय कुमार पुत्र कन्हैया गिरी निवासी ग्राम बरोदा थाना गोहाणा जिला सोनीपत हरियाणा (Haryana) हाल निवासी कुटिया नीम बीच घुघतानी तल्ली तपोवन थाना मुनि की रेती को खारास्रोत पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि वह और अजय नशा करते थे. चार मार्च को उसने और अजय ने पांडव पत्थर के पास बैठकर नशा करने लगे. इस दौरान अजय के पास मौजूद पैसों को देखकर उसे लालच आ गया. इसके बाद दोनों में झगडा हो गया. उसने अजय के सिर पर पत्थर से जोर से मारा, जिससे वह वही बेहोश होकर गिर गया. उसके बाद उसने उसकी जेब से 4500 रुपये, एक आई फोन निकाल कर उसके हाथ पैर बांध कर उसे वही नदी में डाल दिया.