

जयपुर (jaipur), 8 मार्च . अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक सप्ताह के कार्यक्रमों की श्रृंखला में बुधवार (Wednesday) को जयपुर (jaipur) स्थित जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में महिला सप्ताह का शुभारम्भ हुआ. प्रथम दिन राज्य स्तरीय महिला आर्थिक सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि हर दिन महिला दिवस है. प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की बानगी है कि आज राज्य की मुख्य सचिव एक महिला प्रशासनिक अधिकारी हैं. मुख्यमंत्री (Chief Minister) अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी उषा शर्मा पर विश्वास जताते हुए राज्य का मुख्य सचिव बनाया है. यह महिला सशक्तिकरण का बेहतरीन उदाहरण है. उन्होंने कहा कि मुझ पर विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने महिला एवं बाल विकास मंत्री बनने का अवसर दिया. उन्होंने प्रदेश की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ ब्रांड अम्बेसेडर शूटर अवनि लेखरा को भी महिला सशक्तीकरण की मिसाल बताया. भूपेश ने कहा कि बेटियों को शिक्षा के साथ ही उनके हुनर को भी निखारने के अवसर दिए जाने चाहिए.
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार (State government) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया है. प्रदेश में बालिका शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है. महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों ने बालिका शिक्षा को संबल प्रदान किया है. किसी भी स्कूल में 500 से अधिक बालिकाएं होने पर उस क्षेत्र में बालिका कॉलेज खोला जा रहा है. प्रदेश में अब तक ऎसे 50 से ज्यादा कॉलेज खोले गए हैं.
भूपेश ने कहा कि प्रदेश में सामूहिक विवाह को प्रोत्साहित किया जा रहा है. वर्ष 2018 में प्रदेश में आंगनबाड़ियों में बच्चों, किशोरियों व धात्री महिलाओं की संख्या 36 लाख थी, जो अब बढ़कर 48 लाख हो गई है. सरकार ने इस बजट को महिलाओं और युवाओं को समर्पित किया है.
कार्यक्रम में मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि महिलाओं को अपनी शक्ति और महत्व का अहसास होना आवश्यक है. महिलाओं को केवल त्याग ही नहीं करना चाहिए अपितु उमंग और उल्लास के साथ खुलकर जीना चाहिए और जीवन को सार्थक बनाना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं को उद्यमिता के बेहतरीन अवसर मिले हैं. महिला उद्यमियों ने कई स्टार्टअप शुरू किए हैं. कुरीतियों एवं बाल विवाह में निरंतर कमी आई है. प्रदेश में महावारी स्वच्छता के लिए उड़ान योजना के अंतर्गत एक करोड़ 51 लाख महिलाओं एवं किशोरियों को निशुल्क सेनेटरी नैपकिन वितरित किए जा रहे हैं. इस अवसर पर प्रमुख शासन सचिव महिला एवं बाल विकास श्रेया गुहा ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा मुख्य सचिव के निर्देश पर महिला दिवस को राज्यभर में एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक बैज्जू एन कुरप ने कहा कि हम महिला सशक्तिकरण के इस कार्यक्रम से जुड़कर प्रसन्न हैं. उन्होंने कहा कि नाबार्ड महिला सशक्तिकरण में अपना विशिष्ट योगदान दे रहा हैं.
इस अवसर पर झुंझनू की उद्यमी नीरु चिबड़ा एवं जयपुर (jaipur) के बगरू खुर्द की कोमल शर्मा ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई.